नई दिल्ली। आज यानी 1 फरवरी से 2.3.7 वर्जन वाले एंड्रॉयड फोन पर व्हाट्सएप काम करना बन्द कर देगा। इसके अलावा आईओएस 8 और इसके कम के वर्जन पर भी व्हाट्सएप काम नहीं करेगा। ज्ञात हो कि एक जनवरी से विन्डोज फोन पर भी व्हाट्सएप ने काम करना बन्द कर दिया है। एंड्रायड जिंजर व्रेड वाले फोन में भी व्हाट्एप काम नही करेगा। वही विंडोज के लूमिया फोन में भी व्हाट्सएप ने काम करना बन्द कर दिया है। वही माइक्रोसाफ्ट स्टोर से भी व्हाट्सएप को हटा दिया गया है।
व्हाट्सएप विश्व का सबसे लोकप्रिय एप है, और भारत में इसके करोड़ो युजर्स है। व्हाट्सएप के जरिये हमे वाइसकाल के साथ ही साथ वीडियो काल की भी सुबिधा मिलती है। व्हाट्सएप की लोकप्रियता का कारण इसका साधारण और युजर फ्रैंडली होना बताया जा रहा है। कि व्हाट्सएप जितने नये फीचर उतार रहा है। और रोज अपडेट जारी कर रहा है। इसके कारण पुराने आपरेटिंग सिस्टम उनको सपोर्ट नही कर पा रहे है।
ऐसे करे अपडेट…
एंड्रॉयड यूजर्स फोन की सेटिंग्स में जाकर अबाउट फोन से अपने फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम के वर्जन को जान सकते हैं। साथ ही सॉफ्टवेयर अपडेट पर क्लिक करके अपने स्मार्टफोन को अपडेट कर सकते हैं। इसके अलावा आईफोन के यूजर्स सेटिंग्स में जाकर जनरल ऑप्शन को चुनकर सॉफ्टवेयर अपडेट को चुन कर अपने ऑपरेटिंग सिस्टम की जानकारी ले सकते हैं और वहां से सॉफ्टवेयर अपडेट कर सकते हैं ।