SONIA SINGH
नई दिल्ली। दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में हुई हिंसा के बाद देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन चल रहा है. हिंसा की आंच अब गुजरात और अहमदाबाद में दिखी जहां ABVP और NSUI के छात्र आपस में भिड़ गए. यहां ABVP दफ्तर के पास दोनों गुट आमने-सामने आ गए जिसके बाद दोनों ओर से जमकर पत्थर-लाठी चले. इस दौरान कुछ लोग घायल भी हुए हैं।
गुजरात के अहमदाबाद में ABVP दफ्तर के बाहर JNU हिंसा को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा था. तभी वहां पर NSUI और ABVP के कार्यकर्ताओं में भिड़ंत हो गई।
देश के कई हिस्सों में हो रहा है प्रदर्शन
पांच जनवरी को JNU में हुई हिंसा के बाद देश की कई यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन जारी है. सोमवार को जादवपुर यूनिवर्सिटी के छात्रों ने भी प्रदर्शन किया था, इस दौरान पुलिस की ओर से लाठीचार्ज किया गया था. बंगाल में हुए इस प्रदर्शन में जादवपुर यूनिवर्सिटी के छात्र और पुलिस भी आमने-सामने आ गए थे।
जादवपुर यूनिवर्सिटी के अलावा मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर भी सोमवार को JNU हिंसा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. इस प्रदर्शन में कई बॉलीवुड की हस्तियां भी शामिल हुई थीं, जिनमें अनुराग कश्यप, विशाल भारद्वाज, तापसी पन्नू जैसे बड़े नाम शामिल रहे।