बिजली कर्मचारियों का बारहवें दिन जारी रहा धरना


 


बिजली कर्मचारी 18 व 19 नवम्बर को 48 घण्टे कार्य बहिष्कार के फैसले पर अडिग


प्राविडेन्ट फण्ड के भुगतान की गारण्टी ले सरकार गजट नोटिफिकेशन जारी करे


 घोटाले के दोषी पूर्व चेयरमैन को गिरफ्तार किया जाये


sonia singh


लखनऊ। 18 एवं 19 नवम्बर को कार्य बहिष्कार अभियान के तहत आज राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के समस्त जनपदों एवं परियोजना मुख्यालयों पर विरोध सभाओं का दौर आज बारहवें दिन भी जारी रहा। अनपरा, ओबरा, पारीक्षा, हरदुआगंज, पनकी, वाराणसी, गोरखपुर, आजमगढ़, मिर्जापुर, सहारनपुर, मेरठ, गाजियाबाद, बुलन्दशहर, नोएडा, आगरा, अलीगढ़, मथुरा, बांदा, झांसी, कानपुर, मुरादाबाद, बरेली, फैजाबाद, अयोध्या, गोण्डा, प्रयागराज में बिजली कर्मचारियों एवं अभियन्ताओं ने बड़ी सभायें करके रोष व्यक्त किया।



राजधानी में मध्यांचल विद्युत वितरण निगम मुख्यालय पर कर्मचारियों एवं अभियन्ताओं ने बिजली कर्मचारियों से आह्वान किया है कि 17 नवम्बर को अवकाश के दिन भी विरोध सभाओं का क्रम जारी रखा जाये और 18 एवं 19 नवम्बर को शान्तिपूर्ण कार्य बहिष्कार कर अपनी एकजुटता का प्रदर्शन करे।


संघर्ष समिति की बैठक में प्रमुख पदाधिकारियों शैलेन्द्र दुबे, राजीव सिंह, गिरीश पाण्डेय, सदरूद्दीन राना, सुहैल आबिद, राजपाल सिंह, राजेन्द्र घिल्डियाल, विनय शुक्ला, शशिकान्त श्रीवास्तव, महेन्द्र राय, वी सी उपाध्याय, डी के मिश्र, करतार प्रसाद, कुलेन्द्र सिंह चैहान, मो इलियास, पी एन तिवारी, पवन कुमार श्रीवास्तव, परशुराम, ए के श्रीवास्तव, पी एन राय, भगवान मिश्र, के एस रावत, आर एन यादव, आर एस वर्मा, पी एस बाजपेई, अमिताभ सिन्हा मुख्यतया सम्मिलित हुए।